सोने के घट गए दाम, चांदी में भी आई गिरावट, क्या हैं 24 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट रेट

24 कैरेट सोने का भाव- India TV Paisa

Photo:FILE 24 कैरेट सोने का भाव

Gold Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली है। सोने की घरेलू वायदा कीमतों में भी गिरावट दिखी हैं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना (Gold Price Today) 0.04 फीसदी या 26 रुपये की गिरावट के साथ 65,455 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रडे करता दिखा। दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 66,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की वैश्विक कीमतों में भी मामूली गिरावट देखी जा रही है।

चांदी की कीमतों में भी गिरावट

सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी बुधवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 मई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी शुरुआती कारोबार में 0.19 फीसदी या 141 रुपये की गिरावट के साथ 73,709 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत 400 रुपये की मजबूती के साथ 75,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

सोने का वैश्विक भाव

सोने के वैश्विक भाव (Global Gold Price) की बात करें, तो बुधवार सुबह कॉमेक्स पर सोना 0.13 फीसदी या 2.80 डॉलर की गिरावट के साथ 2163.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोना हाजिर 0.08 डॉलर की बेहद मामूली गिरावट के साथ 2158.26 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी का वैश्विक भाव

सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी बुधवार को गिरावट देखने को मिली है। बुधवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी का भाव (Global Silver Price) 0.41 फीसदी या 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ 24.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी हाजिर 0.26 फीसदी या 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 24.08 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।

Latest Business News

Source link

Recent Posts
error: Content is protected !!