अलीराजपुर आबकारी विभाग की बड़ी कारवाही बखतगढ के एक सूने मकान से 175 पेटी अवैध शराब जप्त ।

अलीराजपुर 13 फरवरी गुरुवार 2025

ब्यूरो रिपोर्ट आशीष वाणी 

मो 9755571222

आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही

*175 पेटी अवैध शराब जप्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया*

कलेक्टर अलीराजपुर  अभय अरविंद बेडेकर , एवं जिला आबकारी अधिकारी  धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा  मुखबिर की सूचना पर ग्राम बखतगढ़ के एक सुने मकान से अवैध मदिरा जप्त गई। मकान की तलाशी  लेने पर माउंट 6000 बीयर केन की 41पेटी,, माउंट की 7 पेटी बोतल ,MD पाव की 4 पेटी  ,  md की 1  पेटी बोतल,,गोवा की 51 पेटी बोतल ,रिट्ज की 3 पेटी,, रॉयल चैलेंज की 5 पेटी, रॉयल स्टैग की 1 पेटी बोतल,, लंदन व्हिस्की की 5 पेटी,,ऑल सीज़न की 2 पेटी,, किंगफिशर की 33 पेटी, बढ़वाइजर  बियर केन की 22 पेटी अवैध मदिरा जप्त की गई ।
इस प्रकार कुल 175 पेटी अवैध मदिरा जप्त की गई। जप्त मदिरा की कुल कीमत लगभग 4 लाख 40 हजार रुपए है।
मदिरा की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक होने पर मदिरा  को कब्जे आबकारी लिया गया।  मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) 34(2)  में  प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जी एस रावत और जी एस धुंध के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा  मदिरा जप्त की गई।

इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री गम्भीर सिंह वास्कले  ,श्री मोहित बिरला, आरक्षक कालूसिंह बघेल, हितेंद्र चावड़ा, आयुष रावत, प्रवीण चौहान का सराहनीय सहयोग रहा।

Recent Posts
error: Content is protected !!