कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर ने जिले के ग्राम भंवरी में मूंगफली फसल पर कृषक परिचर्चा का आयोजन किया ।

अलीराजपुर 05/03/2025 बुधवार 

ब्यूरो : रिपोर्ट आशीष वाणी 

☎️ 9755571222 ☎️

आई. सी.ए.आर. नई दिल्ली द्वारा वित्त पोषित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम उत्तर प्रदेश द्वारा अखिल भारतीय समन्वित कृषि प्रणाली अनुसंधान परियोजना जो की राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर अंतर्गत स्थित कृषि महाविद्यालय इंदौर में चलाई जा रही है इसके तहत जिले के ग्राम भंवरी में मूंगफली फसल पर कृषक परिचर्चा का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर के वरिष्ट वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ आर के यादव के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। परिचर्चा में डॉक्टर यादव द्वारा जिले में मूंगफली की खेती से संबंधित केविके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी एवं मूंगफली के 50 प्रदर्शन प्लांट जो ग्राम भंवरी में परियोजना के माध्यम से लगाए गए हैं उन कृषकों के प्रदर्शन प्लाटों का दल के साथ भ्रमण कर निरीक्षण किया। परिचर्चा में कृषि महाविद्यालय इंदौर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ मुकेश सक्सेना द्वारा मूंगफली की विभिन्न प्रजातियों के बारे में, डॉ नरेंद्र कुमावत ने मूंगफली की उन्नत तकनीकी के साथ संतुलित उर्वरकों का प्रबंधन एवं डॉ आर के सिंह ने मूंगफली में लगने वाले विभिन्न कीट एवं रोग प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। परिचर्चा में लगभग 50 से 60 किसान उपस्थित थे।

Recent Posts
error: Content is protected !!