कलेक्टर डॉ बेडेकर का औचक निरीक्षण सीएम राईज स्कूल –

✍️रिपोर्ट : आशीष वाणी✍️ 

 ☎️ 9755571222 ☎️

अलीराजपुर 13 जून 2024 गुरुवार

 कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने सोण्डवा स्थित सीएम राईज निर्माणाधीन स्कूल परिसर का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने स्कूल निर्माण के लिए नियत नक्शे का अवलोकन किया साथ ही बिल्डिंग के निर्माण में उपयोग हो रहे मटेरियल की गुणवत्ता की के बारे में भी जानकारी ली। उन्होने उपस्थित उपयंत्री को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में बन रहे समस्त स्कूल बिल्डिंग की नियमित जांच करें किसी भी परिस्थिति में काम में लापरवाही और देरी न हो इसका विशेष प्रयास करें । उन्होंने कहा की बिल्डिंग का कार्य तय समय में पूर्ण कर, हैंडओवर किया जाए ताकि कक्षाएं निर्बाध रूप से चल सके। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी सोण्डवा श्री सी जी गोस्वामी समेत संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे

Recent Posts
error: Content is protected !!