बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु संयुक्त दल द्वारा अभियान चलाया जा रहा हे।

✍️रिपोर्ट : आशीष वाणी✍️

  ☎️ 9755571222 ☎️

अलीराजपुर 31 मई शुक्रवार 2024

कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर के निर्देश के परिपालन में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा बालभिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु संयुक्तन दल का गठन किया गया है। अलीराजपुर जिले मे 20 मई 2024 से 09 जून 2024 तक अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल संरक्षण अधिकारी श्री पहाड़सिंह चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता ललीता बघेल, आउटरिच कार्यकर्ता श्री कैलाश डुडवे एवं श्रम विभाग से राहुल मुवेल श्रम निरीक्षक एवं जिला जनसाहस, जिला ममता यूनिसेफ के माध्यम से जोबट, चन्द्रशेखर आजाद नगर, उदयगढ़, सोण्डवा, नानपुर, कट्ठिवाड़ा, बोरी, चांदपुर व जिले के समस्त क्षेत्र मे बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। यह दल जिले के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्थलों का भ्रमण करते हुए बाल भिक्षावृत्ति करने वाले  बालको का चिन्हांकन कर उनके पुनर्वास की समुचित व्यवस्था करेगा। संयुक्त दल द्वारा सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया एवं  सर्वेक्षण के दौरान बालकों को भिक्षा मांगते हुए पाये जाने पर उन्हे एवं उनके माता-पिता को समझाइस देते हुए कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया तथा अपील की बच्चों से भिक्षा न मंगवायें अन्यथा कानून संगत कार्यवाही की जाएगी । उक्त जानकारी बाल संरक्षण अधिकारी अलीराजपुर द्वारा दी गई ।

Recent Posts
error: Content is protected !!