अज्ञात हत्या के प्रकरण के आरोपी को कटिठवाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

✍️रिपोर्ट:आशीष वाणी✍️

☎️ 9755571222☎️

आरोपी के द्वारा मृतिका की नृशंस तरीके से सुनसान जगह में हत्या कर दी थी।

कटिठवाडा पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपी को 24 घण्टें के भीतर गिरफतार करनें मे सफलता प्राप्त की।

अलीराजपुर दिनांक 28 अप्रैल 2024

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि थाना कटिठवाडा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक27-05-2024 को ग्राम राठौड़ी बांद्रा वानदरिया पर एक महिला का शव होनें की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर कटिठवाडा पुलिस टीम के द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतिका के शव का निरीक्षण कर मौके कि कार्यवाही कर शव का कट्टीवाड़ा अस्पताल से पहुंचाकर पीएम कराया गया, जिसमे डॉक्टर के द्वारा मृतिका की हत्या करने के साक्ष्य पीएम रिपोर्ट मे आनें से थान कटिठवाडा मे अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 302, भादवि का दर्ज किया गया।
आरोपी की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा श्री बी0एल0अटोदे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी कट्टीवाड़ा की टीम अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु लगातार पूछताछ कर कार्यवाही की जा रही थी, जो तकनीकी साक्ष्य से ज्ञात हुआ कि मृतिका से सरदार पिता शंकर परमार उम्र 38साल निवासी ग्राम राठौड़ी के साथ बातचीत चल रही थी , जिस पर पुलिस टीम के द्वारा संदेही सरदार को अभिरक्षा मे लेकर सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मृतिका का उसके साथ प्रेमप्रंसग चल रहा था तथा मृतिका वर्तमान मे उसके साथ रहना चाहती थी जिससे आरोपी ने हाथ मुक्के से मारपीट कर व ओढ़नी से गला दबाकर हत्या कर दी थी। आरोपी को पुलिस टीम के द्वारा हत्या के प्रकरण मे गिरफतार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
अज्ञात आरोपी की पतारसी मे निरीक्षक श्री सरदार सोलंकी थाना प्रभारी कट्टीवाड़ा उपनिरीक्षक शिवा तोमर सउनि मधुराज कुशवाहा, सउनि डिपल अमलियार,प्रआर.मानसिंह,आर.प्रदीप,आर. अनिल,आर.आशीष, आर.राजेंद्र म.आर.पूजा योगदान रहा है।

Recent Posts
error: Content is protected !!