सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के बाद स्विमिंग पुल की मौके पर जांच करने पहुंचे अधिकारी;दस्तावेजों की जांच के साथ पुल संचालन से जुड़े अन्य बिंदुओं पर भी करेंगे जांच

आलीराजपुर

अलीराजपुर जिले में संचालित स्विमिंग पूलो के अवैध होने संबंधी मैसेज सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हुए। जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और जिले के अधिकारी स्विमिंग पूल की जांच करने मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने पंचनामा बनाया और संचालक को वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने के आदेश दिए। साथ ही स्विमिंग पूल के संचालन से जुड़े सभी नियमों और आवश्यक सामग्री के साथ किसी भी दुर्घटना से निपटने के संसाधन तथा मौके पर प्रशिक्षित तैराक होने जैसे बिंदुओं पर जांच की जा रही है। स्विमिंग पूल के संचालन से जुड़े सभी मापदंड जिस संचालक के पास होंगे वहीं स्विमिंग पूल चला सकेगा, अन्यथा उसे स्विमिंग पूल को बंद करना होगा। इस बारें में जब हमने अधिकारियों से जानकारी चाहीं तो उन्होंने कहां की अभी जांच चल रही है, और संचालकों को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का कहा गया है।
अब देखना यह होगा कि स्विमिंग पूल के संचालक जरूरी दस्तावेजों के साथ पुल संचालन के सभी नियमों का पालन करते हैं या यूहीं लोगों की जान को खतरें में डाल कर पैसे कमाते रहेंगे। वहीं प्रशासन से भी उम्मीद है कि वे निष्पक्ष जांच कर स्विमिंग पूल संचालकों से नियमों का पालन करवाएं।

*अगले अंक में पढ़े स्विमिंग पूल के संचालन में किन-किन नियमों का पालन किया जाना चाहिए।*

Recent Posts
error: Content is protected !!