प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया पर पुलिस ने किया मामला दर्ज!

अलीराजपुर 29 अप्रैल 

रिपोर्ट :- आशीष वाणी

कांग्रेस पार्टी के दो नेताओ पर पिछले दिनों एक बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के पीड़ित परिवार की पहचान उजागर करने के मामले में पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया पर एफआईआर दर्ज की है। जहां एक महिला की शिकायत आवेदन पर जोबट पुलिस थाने मे दोनों नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है,

 प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों कांग्रेस नेता 28 अप्रैल को जोबट के खट्टाली गांव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। वे अपने साथ काफी संख्या में लोगों को लेकर पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पीड़ित परिवार के फोटो शेयर किए। इसी की शिकायत एक महिला ने की। उन्होंने बताया है,की इससे पीड़ित परिवार की पहचान उजागर हो गई। इस पर पुलिस थाना जोबट में ने धारा 228ए, भादिव, 23 पाक्सो एक्ट और 74 जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Recent Posts
error: Content is protected !!