अलीराजपुर जिला पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया की चांदपुर थाना पुलिस ने आज दिनांक को थाना चांदपुर के ग्राम झडोली मे आरोपी किशन पिता दामसिह भीलाला निवासी झडौली की अवैध शराब उसके घर के पास रखी हुई अवैध शराब की कुल 103 पेटियां विधिवत जप्त की गई आरोपी किशन मौके का फायदा उठाकर जंगल में फरार हो गया
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 107/24 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया आरोपी का नाम आरोपी- किशन पिता दाम सिंह भिलाला निवासी ग्राम झडोली घटनास्थल – ग्राम झडोली पटेल फलिया जप्त शराब की मात्रा 1128.24 ली. जप्त शराब की कीमत 483120/-₹ हे।
वक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि योगेंद्र सिंह सोजतिया, सउनि नानूराम पटेल, प्र.आर जुवान, प्र.आर सावित्री, प्र.आर राधेश्याम, आर. दीपेश, आर. सुनिल, आर. दिनेश, आर. प्रकाश का योगदान रहा।