जिला प्रशासन मत-प्रतिशत ओर अधिक बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है – कलेक्टर डॉ बेडेकर

   ✍️आशीष वाणी✍️ 

अलीराजपुर 12 अप्रैल 2024 । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा जिले में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम मतदाता जागरूक अभियान संचालित किया जा रहा है । डॉ बेडेकर ने बताया कि अलीराजपुर जिला प्रशासन मत-प्रतिशत ओर अधिक बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम वडी एवं कवटु में ग्रामीणों को बताया गया कि चुनाव का पर्व देश का गर्व है। इस अवसर पर हमें पूर्ण उत्साह और उल्लास के साथ सहभागिता करना चाहिए। यह सहभागिता स्वयं के मताधिकार के उपयोग के साथ ही सभी परिचितों और संपर्क में आने वाले मतदाताओं को प्रेरित करके अधिक सार्थक ढंग से निभाई जा सकती है। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चंद्रशेखर आजाद नगर ,सोण्डवा आदि ब्लॉक में शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली , रंगोली निर्माण आदि प्रकार की गतिविधि का संचालन किया गया । 

Recent Posts
error: Content is protected !!