अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही।आजादनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अमनकुआ जंगल से अज्ञात रूप से अवैध शराब जप्त की।

आशीष वाणी…🖋️

अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही।आजादनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अमनकुआ जंगल से अज्ञात रूप से अवैध शराब जप्त की।


अलीराजपुर दिनांक 08 अप्रैल-2024

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 निर्विघ्‍न, भयमुक्‍त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्‍न कराये जानें के उददेश्‍य से संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही थी, इसीक्रम में दिनांक 08 अप्रैल 2024 को आजादनगर पुलिस टीम के द्वारा बडी मात्रा मे अवैध शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 08 अप्रैल 2024 को आजादनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली, की ग्राम अमनकुआ में कंजावानी रोड पर अवैध रूप से शराब जंगल में पडी हुई है जिस पर आजादनगर पुलिस टीम के द्वारा त्‍वरित कार्यवाही करते हुये मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पुलिस टीम के द्वारा जंगल में सर्चिंग की गई सर्चिंग के दौरान जंगल में अवैध रूप से 26 पेटी बियर की रखी होना पायी गई जिसे पुलिस द्वारा अपने कब्जे मे लेकर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 141/2024, धारा 34-2, 36 आबकारी एक्ट कर पंजीबद्ध कर बीयर मात्रा 305 लीटर कीमती 84,000 रूपये की जप्त कर प्रकरण अनुसंधान में लिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक गोपाल परमार, चौकी प्रभारी सैजावाडा कार्यवाहक सउिन मनीष कुमार, आरक्षक जितेन्द्र का सराहनिय योगदान रहा है।

Powered by the Tomorrow.io Weather API
Recent Posts
error: Content is protected !!