अलीराजपुर एसडीएम ने खुले में चल रही चिकन की दुकानों को सील किया गया –

अलीराजपुर जिला प्रशासन का सख्त एक्शन खुले में चल रही चिकन की दुकान को किया सील

अलीराजपुर 06 अप्रैल 2024

✍️आशीष वाणी✍️

डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे  एवं नगर पालिका टीम ने कुक्षी रोड पर मौके पर पहुंचकर खुले में चल रही चिकन की दुकानों को सील किया गया चिकन जप्त करके एमआरएफ सेंटर पर दफनाया गया पंचनामा बनाकर₹5000 का चालानी करवाई की गई। उन्होंने सभी मांस विक्रेताओं को निर्देश दिए की दुकानों को स्लॉटर हाउस शिफ्ट करवाए अन्यथा जिला प्रशासन दोषी पर नियमानुसार कार्यवाही करेगा। इस दौरान तहसीलदार श्री हर्षल बेहरानी समेत राजस्व एवं नगर पालिका का अमला भी मौजूद रहा।

Powered by the Tomorrow.io Weather API
Recent Posts
error: Content is protected !!