राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में शिफ्ट की गई – कलेक्टर डॉ बेडेकर

आशीष वाणी✍️

अलीराजपुर 02 अप्रैल 2024 । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि लोक सभा निर्वाचन 2024 के लिए आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार आज मंगलवार को स्ट्रांग रूम का निरीक्षण मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के  प्रतिनिधि के समक्ष ईवीएम शिफ्टिग का कार्य भी किया गया । इस दौरान उन्होने समस्त उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा , सीसीटीवी कैमरों से निगरानी आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि ईव्हीएम मशीन स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में ईवीएम रखने की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री तपीस पांडे द्वारा स्ट्रांग रूम सील करने की कार्यवाही पूर्ण की गई।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर , तहसीलदार अलीराजपुर श्री हर्षल बेहरानी  तहसीलदार श्री जितेन्द्र तोमर , ईवीएम नोडल अधिकारी श्री संतोष पटेल एवं श्री बलवंत सिंह बघेल , श्री खुर्शीद अली दिवान , श्री अब्दुल वाहद मंसूरी समेत विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।

Recent Posts
error: Content is protected !!