यह आपके मेहनत के फल का आनंद लेने का समय कलेक्टर डॉ बेडेकर

  रिपोर्ट – आशीष वाणी                      9755571222 

अलीराजपुर 28 मार्च 2024 । कलेक्टर कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को कलेक्टर सहायक अधीक्षक श्री भानु प्रकाश जोशी  के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गया। इस विदाई समारोह की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने की तथा मंच का संचालन अध्यापक श्री जितेन्द्र तंवर ने किया।                                         

इस समारोह में कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने सेवानिवृत्त श्री भानु प्रकाश जोशी को अंगवस्त्र, फूल माला पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होने अपने उद्बोधन में कहा की अब यह आपके मेहनत के फल का आनंद लेने का समय है।  शासकीय सेवक अपने दायित्व के दौरान अपने परिवार एवं रिश्तेदारों एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाता है सेवानिवृत्त होने पर अपने परिवार एवं बच्चों के साथ रहने का मौका मिलता जिसका भरपूर आनंद लेना चाहिए । सेवानिवृत्त होने और अधीनस्थ लोगों के बीच एक अच्छी छवि बनाना हम सब के लिए काफी गौरव की बात है आपके अनुभव से परिसर के अन्य कर्मचारियों को काफी कुछ सीखने को मिला है आप अपने इस नए पड़ाव पर स्वस्थ रहे परिवार के बीच खुश रहे एवं उज्जवल भविष्य की कामना कर कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

  इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपने अपने जीवन के 42 साल स्वच्छ छवि के साथ  शासन को दिए है वास्तव में आज के समय वहीं इंसान सफल है जिसके जाने के बाद भी लोग उसके अच्छे आचरण या कार्य की प्रशंसा करे। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। इनके सेवानिवृत्त होने से हम लोगों एवं निर्वाचन कार्यालय को इनकी कमी खलेगी।  
इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान , डिप्टी कलेक्टर श्री जी पी अग्रवाल , डिप्टी कलेक्टर श्री सीजी गोस्वामी ,तहसीलदार श्री हर्षल बेहरनी ,तहसीलदार श्री संतोष रतनावत, कलेक्टर स्टेनो श्री महेश तोमर , जिला नाजिर श्री राजेश बिश्यिा , कलेक्टर स्थापना सहायक श्री लोकन्द्र निंगवाल , श्री दीपक सोलंकी , श्री दीपक शर्मा , श्री सरदार सिंह चौहान समेत कलेक्टर कार्यालय स्टाफ मौजूद था।

Recent Posts
error: Content is protected !!