अलीराजपुर एक सप्ताह के भीतर जप्त की 10 लाख 19 हजार 835 रुपए अवैध मदिरा

रिपोर्ट – आशीष वाणी           अलीराजपुर 28 मार्च         लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ  अभय अरविंद बेडेकर  के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मदिरा और अन्य मादक पदार्थों के अवैध रूप से क्रय-विक्रय ,भंडारण एवं अवैध परिवहन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।  इस तारतम्य में इस सप्ताह में आबकारी विभाग द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गई। विगत एक सप्ताह के भीतर जिले में कुल 45 प्रकरण दर्ज किए गए जिसमे 10 लाख 19 हजार 835 रुपए की मदिरा जब्त की गई। जब्त  मदिरा में 476 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 1250 किलो लहान, 22.14 बल्क लीटर व्हिस्की मदिरा , 94.5 बल्क लीटर बीयर मदिरा एवं 147 लीटर ताड़ी है। जिला आबकारी अधिकारी श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि अचार संहिता घोषित होने से मदिरा के अवैध व्यापार की आशंका को देखते हुए कंट्रोल रूम प्रभारी श्री जी. एस. रावत के नेतृत्व में आबकारी की 2 टीमों का गठन कर विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं । अतः दोनो टीम लगातार सघन तलाशी, वाहन चेकिंग, संयुक्त रात्रि गश्त आदि कर अवैध मदिरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर रही है।   

Recent Posts
error: Content is protected !!