अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर यातायात विभाग ने की तैयारिया पुलिसकर्मी, होमगार्ड एवं वॉलंटियर्स मार्गदर्शन एवं सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे

अलीराजपुर 10 मार्च 2025 सोमवार

ब्यूरो रिपोर्ट आशीष वाणी

☎️ 9755571222 ☎️

अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था
अलीराजपुर में दिनांक 10.03.2025 को आयोजित होने वाले भगोरिया हाट के दौरान बडी संख्या में ग्रामीण नागरिकों की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा विशेष यातायात एवं पार्किंग योजना तैयार की गई है। मेले के दौरान शहर में यातायात सुचारू बनाए रखने, भीड़ नियंत्रण, दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आमजन की सुविधा हेतु इस प्रकार व्यवस्थाएँ लागू रहेंगी।
यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन:
 बड़े मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध: थाना चांदपुर, आम्बुआ, नानपुर एवं उमराली से अलीराजपुर आने वाले भारी वाहन (मालवाहक ट्रक, कंटेनर, ट्रेलर इत्यादि) सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे। केवल आवश्यक आपूर्ति एवं आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहन ही निर्धारित मार्गों से प्रवेश कर सकेंगे।
 नो व्हीकल ज़ोन:भगोरिया मेले में उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए अलीराजपुर शहर में सुबह 11:00 बजे से चार पहिया वाहन, बस एवं भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। नागरिकों से अनुरोध है कि वे दुपहिया एवं पैदल आवागमन को प्राथमिकता दें।
वाहनों के लिए वैकल्पिक पार्किंग स्थल:
• आम्बुआ से आने वाले वाहनों की पार्किंग → कॉलेज ग्राउंड में।
• चांदपुर से आने वाले वाहनों की पार्किंग → वीरेंद्र ढाबे के पीछे।
• सोरवा से आने वाले वाहनों की पार्किंग → कब्रिस्तान के सामने।
• उमराली से आने वाले वाहनों की पार्किंग → साईं सिटी के सामने।
• उमराली से आने वाली बसों की पार्किंग → रेलवे ब्रिज के पास।
• सेमलपाटी से आने वाले वाहनों की पार्किंग → सेमलपाटी ग्राउंड।
• नानपुर से आने वाले वाहनों की पार्किंग → तिखी इमली में।
वैकल्पिक यातायात मार्ग: अलीराजपुर शहर में प्रवेश से बचने के लिए वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। परिवर्तित मार्गों की जानकारी के लिए यातायात पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
सुरक्षा एवं निगरानी:
सीसीटीवी सर्विलांस: संपूर्ण मेले में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। मुख्य चौराहों एवं मार्गों पर विशेष कैमरे एवं ड्रोन से भी निगरानी होगी।
यातायात पुलिस बल की तैनाती: सुचारू यातायात संचालन हेतु महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगा: दाहोद नाका, सिनेमा चौराहा, बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस, कोर्ट तिराहा, राक्सा तिराहा, चर्च तिराहा पर पुलिसकर्मी, होमगार्ड एवं वॉलंटियर्स मार्गदर्शन एवं सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे।
नागरिकों से अपील: भगोरिया हाट के दौरान यातायात व्यवस्था में सहयोग करें एवं प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें एवं अनावश्यक रूप से मुख्य मार्गों पर वाहन न रोकें। यातायात नियमों का पालन करें एवं किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचें। आपसी समन्वय एवं धैर्य बनाए रखें ताकि भगोरिया का आनंद सभी नागरिक सुरक्षित एवं व्यवस्थित तरीके से उठा सकें।

Recent Posts
error: Content is protected !!