विश्व सिकल सेल एनीमिया के उपलक्ष्य में जिले में आयोजित किया जाएगा स्वास्थ्य शिविर

✍️ रिपोर्ट : आशीष वाणी ✍️

   ☎️ 9755571222 ☎️

अलीराजपुर 18 जून 2024 मंगलवार

विश्व सिकल सेल एनीमिया के उपलक्ष्य में जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अलीराजपुर श्री तपीश पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश कल्याण , सिविल सर्जन श्री प्रकाश ढोके , सिकल सेल नोडल डॉ  प्रेम प्रकाश पटेल , डॉ सचिन पाटीदार , जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती प्रीति राठौड़,  पत्रकार श्री आशीष वाघेला , श्री रफीक कुरैशी , श्री मुस्किम मुगल , श्री वैभव शर्मा , श्री  कांति राठौड़ , श्री चिराग थेपिडिया समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।
इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए अनुविभागीय अधिकारी श्री पांडे ने बताया कि पूरे विश्व में 19 जून को विश्व सिकल सेल एनीमिया के रूप मनाया जाता है पूरे जिले में सिकल सेल एनीमिया के रोगियों की जांच की जाएगी । प्रत्येक विभागवार रोगियों का डाटा  दिया गया जिसके तहत प्रत्येक विभागवार रोगियों को जिले में आयोजित होने वाले कैंप तक लाया जाएगा । साथ ही पूर्व से चिन्हिंत 1100 के लगभग रोगियों को टेस्ट कर उन्हें उपचार दिया जाएगा ।
उन्होने बताया कि इस अभियान का सफल बनाने एवं रोगीयों के उपचार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा हितग्राहियों की जॉच कर उन्हे प्रमाण पत्र जारी करेगा , महिला एवं बाल विकास , जन अभियान , जिला पंचायत का जमीनी अमला ग्राम वार रोगियां को मोटिवेट कर उन्हे संबंधित जनपद पंचायत पहुंचकर उन्हे बसों के माध्यम से जिला मुख्यालय तक भेजने का कार्य करेगा । साथ ही उन्हे उपचार के बाद संबंधित अमला उन्हे घर तक पहुंचाने का कार्य भी करेगा ।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीश पांडे ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक बालक बालिका अपने अपने रोग के संबंध में टेस्ट कराए साथ ही अपने और घर परिवार के आस पास के लोगो को भी इस कैम्प की सूचना देवें ताकि समय पर सभी लोगों का उपचार किया जा सके। साथ ही उपस्थित पत्रकार बंधुओं से आग्रह किया इस अभियान के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें ताकि जागरूक व्यक्ति इस अभियान से वंचित न रहें।

Recent Posts
error: Content is protected !!