समस्त प्राचार्यो के साथ कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

 ✍️ रिपोर्ट : आशीष वाणी ✍️

     ☎️ 9755571222☎️

अलीराजपुर 12 जून बुधवार  2024 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के परीक्षा 2023- 24 में  आए परीक्षा परिणाम की समीक्षा करने के लिए जिले के समस्त प्राचार्यो के साथ कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर सभा कक्ष में हुआ । इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी , सहायक आयुक्त श्री संजय पोरवाल , जिला शिक्षा अधिकारी श्री अर्जुन सिंह सोलंकी समेत समस्त हाई स्कूल एवं हाई सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्य एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
इस बैठक में कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने परीक्षा परिणाम की जिले के समस्त विद्यालयों के परीक्षा परिणाम की जानकारी ली । जिन स्कूल ने स्कूलों का परीक्षा परिणाम सर्वेश्रेष्ठ रहा उन प्राचार्यो की कार्य करने के तरीके के बारे में जाना साथ ही उपस्थित अन्य प्राचार्यों को उनसे सीख कर नवाचार करने के निर्देश दिए । इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी ने कलेक्टर डॉ बेडेकर को अवगत कराया कि जिले के हाई सेकेंडरी स्कूल सिलोटा प्राचार्य श्री गणेश लाल डावर , हाई स्कूल राजावाट प्राचार्य श्री शरद शिवसागर , हाई स्कूल खारकुआ प्राचार्य श्री प्रदीप किराड , हाई स्कूल छकतला  प्राचार्य श्री छितु बामनिया , हाई स्कूल बड़ी सर्दी प्राचार्य श्री रतनीया जामोद द्वारा स्कूल में नवाचार किया जिसके परिणाम से यह स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । इस अवसर पर कलेक्टर डॉ बेडेकर ने जिले में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्राचार्यों को पुष्प गुच्छ एवं उपहार देकर सम्मानित किया और अन्य स्कूलों के प्राचार्य को निर्देशित किया कि जिनके मन कुछ करने का जज्बा होता है उनके सामने कोई भी परिस्थिति मान्य नहीं होती है।  इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर को ज्ञात हुआ कि हाई स्कूल अट्ठा में श्री वेरसिंह डावर प्राचार्य के मार्गदर्शन में परीक्षा परिणामों में सुधार करके स्कूल को 3 प्रतिशत से 87 प्रतिशत तक पहुंचाया, इसी तरह प्राचार्य फुलमाल श्री रोकश नायक एवं प्राचार्य सोरवा श्री धुधंर सिह चौगड द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र में कठिन प्रयास कर 80 प्रतिशत से अधिक के परिक्षा परिणाम दिए । इन तीनों प्राचार्य को डॉ बेडेकर द्वारा प्रशंसा की गई और अन्य प्राचार्यों को इन विद्यालयों में किए गए विचारों को आत्मसात करने के निर्देश दिए।कम
इस दौरान उन्होने समस्त प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी 18 जून से प्रवेश उत्सव प्रारंभ किया जा रहा है। इस दौरान समस्त पालको को भी स्कूल परिसर में आमंत्रित करें। जिन स्कूलों में छात्र छात्राओं की उपस्थित कम दर्ज होती है उन छात्र छात्राओं के पालकों का स्कूल के प्रति अपने अपने दायित्व के बारे में बताया साथ ही उनसे आग्रह करें कि अपने अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजे ताकि उनके भविष्य के निर्माण में कोई बाधा उत्पन्न न हो । साथ ही उन्होने बताया कि  आगामी सत्र में जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा भी स्कूलों में सप्ताह में एक या दो दिन उनकी रूची अनुसार क्लॉस भी ली जाएगी । जिन स्कूलों के परीक्षा परिणाम काफी कम रहा है उन स्कूलों में विशेष तौर पर जिला अधिकारी द्वारा विषय वार क्लॉस दी जाएगी । उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया की आगामी दिनों में किसी भी प्रकार की लापरवाही मान्य नहीं की जाएगी। साथ ही आगामी दिनों में स्कूलवार जानकारी एकत्रित की जाएगी ताकि बच्चों की उपस्थिति के साथ साथ शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा सके। इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने निम्न परिक्षा परिणाम 0 से 30 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले प्राचार्य श्री भारत सिंह अजनार , श्री मनोज कुमार शर्मा , श्री विश्व प्रताप सिंह एवं वेलसिंह मंडलोई को अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिम जाति अधिकारी को दिए ।

Recent Posts
error: Content is protected !!