प्राचार्य एवं  निर्माण एजेंसी के साथ समीक्षा बैठक  

अलीराजपुर 11 जून 2024 मंगलवार।

✍️ रिपोर्ट आशीष वाणी ✍️

कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य एवं  निर्माण एजेंसी के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर सभा कक्ष में हुआ । इस दौरान पीआईयू ई श्री ए एस भिंडे , सहायक आयुक्त आदिम जाति श्री संतोष पोरवाल , जिला शिक्षा अधिकारी श्री अर्जुन सिंह सोलंकी , सहायक यंत्री श्री एसएस चौहान समेत संबंधित एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित थें।
इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने जिले में निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूलों की ग्रामवार जानकारी ली । इस दौरान उन्होने समस्त एजेंसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी कुछ दिवसों में बारिश के मौसम की शुरुआत होने वाली है उसके पूर्व मटेरियल से संबंधित समस्त इंतेजाम पूर्ण कर लिए जाए ताकि बारिश के मौसम में निर्माण का कार्य प्रभावित न हो । उन्होने पीआईयू अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त सीएम राईज स्कूल के भवन समय सीमा में पूर्ण हो इसके लिए समस्त ठेकेदारों एवं प्रोजेक्ट मेनेजर पर सतत निगरानी रखें साथ ही गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान रखें । उन्होने सहायक आयुक्त आदिम जाति के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त स्कूल का भौतिक सत्यापन करें स्कूल निर्माण में कोई भी कमी हो  तो उसके लिए शासन स्तर पर पत्र व्यवहार कर समस्त कमियों को दुरूस्त करें । उन्होंने समस्त ठेकेदारों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए बिल्डिंग के हैंडओवर करने के पूर्व पानी की पूर्ति , विद्युत सप्लाई की समस्या या कोई काम शेष न रहे । भविष्य में अगर ज्ञात होता है कि बिना पानी या विद्युत के बिल्डिंग हैंडओवर की गई है तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । उन्होने समस्त ठेकेदारों के प्रतिनिधियों को मुख्य मार्ग से स्कूल परिसर के अंदर तक पहुच मार्ग बनाने के भी निर्देश दिए । इस दौरान उन्होने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप स्कूल कैंपस की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य भी अति शीघ्र पूर्ण कराए।

Recent Posts
error: Content is protected !!