कलेक्टर सभा कक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में आयोजित कि गई ।

*✍️रिपोर्ट आशीष वाणी✍️*

   ☎️ 9755571222 ☎️

 अलीराजपुर 10 जून 2024 सोमवार।

कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई समीक्षा बैठक।

इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी , वनमण्डलाधिकारी अधिकारी श्री ध्यानसिंह निंगवाल , संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी जोबट श्री विरेन्द्र सिंह बघेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। इस में बैठक में उन्होंने लंबित समयावधि पत्रों का निराकरण संबंधित निर्देश दिए । 

 इस बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में भवनहीन प्राथमिक शाला एवं विद्यालयों की सूची तैयार कर मुख्यालय को अवगत कराए । भवनहीन विद्यालयों की सूची तैयार कर शासन को भवन के लिए स्वीकृति का प्रस्ताव तैयार कर भवन निर्माण की मांग करें साथ जिले में निर्माण हो रहे सीएम राईज स्कूल की कार्यप्रगति की जॉच करें संबंधित ऐजेन्सी एवं ठेकेदारों से चर्चा कर एवं उन्हे निर्देशित करें की तय समय में भवन निर्माण का कार्य पूर्ण करें ताकि अगली शिक्षण सत्र उन्ही भवनों में लगाया जा सके । इस दौरान उन्होने आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा कि कॉलेज में अध्ययन करने वाली बालिकाओं के लिए हॉस्टल निर्माण का स्थान तय कर निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। उन्होंने बताया की स्थान का चयन बालिकाओं के लिए आवश्यक छात्रावास सुरक्षा मानक को देखते हुए किया जाए। 

इस दौरान उन्होने शिक्षा विभाग एवं नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी दिवसों में प्रदेश एवं जिले में योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । जिले के खेल परिसर में योग दिवस कार्यक्रम से संबंधित तैयारी शुरू की जाए बारिश के मौसम के देखते हुए योग दिवस की तैयारी को पूर्ण करें। इस में बैठक में उन्होंने लंबित समयावधि पत्रों का निराकरण संबंधित निर्देष दिए । बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाओं और कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।

Powered by the Tomorrow.io Weather API
Recent Posts
error: Content is protected !!