अलीराजपुर 17 मई 2024 । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक चौधरी ने अलीराजपुर जिला स्थापना दिवस के अवसर पर तहसीलदार हर्षल बहरानी के मार्गदर्शन में नगर पालिका में संचालित नर्मदा ज्ञान केंद्र का भ्रमण किया। निशुल्क लाइब्रेरी एवं कोचिंग सेंटर का भ्रमण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक चौधरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। इस दौरान डॉ बेडेकर ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने बच्चों से सर्वप्रथम परिचय लिया एवं किस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण कार्य सही संगति मिलने का होता है, लाइब्रेरी के माध्यम से यहां विद्यार्थियों को अच्छी संगति मिल रही है, सभी विद्यार्थी अपने अपने निवास स्थल के आस पास इस लाइब्रेरी एवं कोचिंग सेंटर का प्रचार प्रसार करे ताकि अधिक से अधिक बच्चे यहां आकर तैयारी कर सकें। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया की इसके प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण समय प्रबंधन है, सभी अभ्यर्थियों को एक तय लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। डॉ बेडेकर ने तनाव प्रबंधन के विषय में भी बात की। जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक चौधरी ने एमपीपीएससी एवं यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बताया की प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार ये तीन चरण होते है, सबसे महत्वपूर्ण कार्य पुराने वर्षो के सवाल हल करना, सिलेबस के आधार पर सीमित रिसोर्सेज को बार बार रिवाइज करना और टेस्ट पेपर सॉल्व करके स्वयं का लगातार मूल्यांकन करके सुधार करना चाहिए है। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि मिश्रा ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए, एमपीपीएससी एवं यूपीएससी के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में और पाठ्यक्रम आधारित तैयारी करने के महत्व पर प्रकाश डाला। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर, जिला पंचायत सीईओ एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि मिश्रा ने लाइब्रेरी में उपस्थित बच्चों को किताबें वितरित की। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने श्री हर्षल बेहरानी द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की प्रशंसा की एवं बताया कि जिले के अन्य अधिकारी कोचिंग सेन्टर एवं लाइब्रेरी में आकर अभ्यर्थियों को लगातार मार्गदर्शन देते रहेंगे। उन्होंने सभी जिले वासियों को अलीराजपुर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।