स्वीप गतिविधि का आयोजन किया गया

  रिपोर्ट :आशीष वाणी

  अलीराजपुर 07 मई 2024

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देश पर जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए दाहोद नाके टंट्या मामा की स्मारक पर सकोरे वितरण नगर पालिका परिषद अलीराजपुर द्वारा किए गए । इसी के साथ आजीविका मिशन के कर्मचारियों एवं अधिकारी के द्वारा भी रैली एवं मतदान करने के लिए शपथ ग्रहण कराई गई।
जिला अग्रणी प्रबंधक श्री राजेश हसवानी ने बताया कि जिले की समस्त बैंकों में स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए  बैंक के ग्राहकों को एवं कर्मचारियों द्वारा मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान जिला स्वीप आइकॉन श्री सुधीर जैन समेत संबंधित समस्त बैंक शाखाओं के प्रबंधक आदि भी उपस्थित थे।

Recent Posts
error: Content is protected !!