जोबट नगर वासियों के लिए नि.शुल्क जल की सेवा कर रहे मोनू बाबा !

भीषण गर्मी में जनसेवा: घूम-घूम कर राहगीरों को ठंडा पानी पहुंचने का कार्य कर रहे हैं, मोनू बाबा ।

रिपोर्ट संजय वाणी जोबट

 

जोबट :– भीषण गर्मी में कई जगह लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। इस समस्या को देखते हुए जनसेवक निर्मल रेमंड (मोनू बाबा ) की ओर से समस्या ग्रस्त वार्डों में नि:शुल्क टैंकर भेजकर लोगों को घर-घर पेयजल सप्लाई कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इससे लोगों को राहत मिल रही है।पिछले कई दिन से हर रोज पेयजल संकट से जूझ रहे वार्डों में निशुल्क टैंकर पहुंचाकर पेयजल वितरण का कार्य कर रहे हैं।  मोनू बाबा ने बताया कि नगरपालिका के कई वार्डों में भीषण गर्मी में लोग पेयजल समस्या से परेशान है। ऐसे में स्व. विधायक कलावती भूरिया वह उनके बड़े भाई की स्मृति में जल रथ नाम से निशुल्क पेयजल टैंकर आपूर्ति की शुरुआत की गई है। उनकी ओर से नगरपालिका के वार्ड में टैंकरों से पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

Recent Posts
error: Content is protected !!