अलीराजपुर पंचेश्वर महादेव मंदिर के ताले तोड़कर दान पात्र चुरा लें गए चोर*

✍️आशीष वाणी✍️

अलीराजपुर
पंचेश्वर महादेव मंदिर में मध्य रात्रि को पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रणाग में स्थित मुख्य मंदिर के आसपास स्थित लगभग सभी मंदिरों के ताले तोड़कर चोरों ने वहां रखे दान पात्रों को चुरा ले गए।
पंचेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी का कहना हे कि उनको चोरी की घटना का पता मध्य रात्रि लगभग 2:30 पता चला।

मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर नगर वासियों में काफी रोष हे।*

Recent Posts
error: Content is protected !!