अंकित सोनगरा…🖋️
लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत आबकारी विभाग जिला अलीराजपुर द्वारा लाखों की अवैध शराब जब्त124 पेटी देशी विदेशी मदिरा का प्रकरण दर्ज।
अलीराजपुर 1अप्रैल, 2024
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर अलीराजपुर श्री अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मदिरा और अन्य मादक पदार्थों के अवैध रूप से क्रय-विक्रय ,भंडारण और परिवहन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।इसी तारतम्य में वृत्त कट्ठीवाड़ा के ग्राम कूलवट में मुखबिर की निशानदेही पर एक खाली कमरे से 124 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।
कंट्रोल रूम प्रभारी *श्री जी. एस. रावत* के नेतृत्व में आबकारी की टीम द्वारा दिनांक 1 अप्रैल 2024 को ग्राम गश्त के दौरान औचक मुखबिर सूचना मिलने पर एक सूने कमरे की तलाशी में उक्त 124 पेटी मदिरा जब्त की गई। मदिरा में 135 बल्क लीटर देशी प्लेन मदिरा, 45 बल्क लीटर व्हिस्की मदिरा लंदन प्राइड, 528बल्क लीटर हैवर्ड्स बीयर मदिरा, 720 बल्क लीटर माउंट बीयर, 31 बल्क लीटर बीरा बीयर, इस प्रकार कुल 1459 बल्क लीटर अवैध मदिरा है। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि 3 लाख 87 हजार 970 रूपये है।
वृत्त प्रभारी सुश्री जयश्री वर्मा द्वारा मदिरा जब्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
इस कार्यवाही में जी. एस. धुंध सहायक जिला आबकारी , श्री गम्भीर सिंह वास्कले आबकारी उप निरीक्षक श्री मोहित बिरला परिविक्षाधीन आबकारी उप निरीक्षक,श्री कालूसिंह बघेल, श्री हितेंद्र सिंह चावड़ा,आयुष रावत,विवेक बरड़े,प्रवीण चौहान,मनीष भयडिया का सराहनीय सहयोग रहा।
लोक सभा निर्वाचन 2024आचार संहिता के दौरान निरंतर कारवाही जारी रहेगी।