निर्वाचन का सफल क्रियान्वयन करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर

अलीराजपुर 27 मार्च बुधवार

रिपोर्ट – आशीष वाणी.         9755571222 

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में  निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण एवं आदर्श  आचार संहिता के अनुपालन के लिए  उडनदस्ता दल , वीडियो निगरानी दल , स्थैतिक निगरानी दल एवं वीडियो व्यूविंग दल आदि निगरानी दलों का प्रथम प्रशिक्षण कलेक्टर सभा कक्ष में सम्पन्न हुआ । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि आम निर्वाचन के स्वतंत्र ,निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण क्रियान्वयन के लिए  निगरानी दलों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती  है । जिले में 22 नाकों का निर्माण किया गया है जिसमें 15 अंतरराज्यीय नाके एवं 07 अंतर जिला नाके रहेंगे जहां निगरानी दल 24 घंटे निगरानी का कार्य करेंगे ।
उन्होने एसएसटी दल के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नाके से  गुजरने वाले समस्त वाहनों की जांच करें एवं संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही कर मुख्यालय को अवगत कराए । समस्त एसएसटी नाकों की निगरानी वेब कास्टिंग के द्वारा जिला मुख्यालय पर की जाएगी। उन्होने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी दलों के  अधिकारी एवं कर्मचारियों का पंजीयन सी विजिल एप पर किया जा चुका है ताकि समस्त कर्मचारी व्यय एवं आचार संहिता उल्लंघन संबंधित दर्ज शिकायतों पर कार्यवाही कर सके।
कलेक्टर डॉ बेडेकर ने वीएसटी दल के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दलों की समस्त प्रचार संबंधी गतिविधियों पर निगरानी रखे एवं दैनिक प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करे। उन्होने कहा कि जिले  में निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता का पालन कराए व किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि व अव्यवस्था की जानकारी मिलते ही संबंधित के खिलाफ एफआईआर या दण्डात्मक कार्यवाही करें। उन्होने समस्त उपस्थित अधिकारियों को कहा कि निर्वाचन का सफल क्रियान्वयन करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है । इसलिए जिले मे समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध रहेगा।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर , सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  श्री तपीस पाण्डे , डिप्टी कलेक्टर श्री जीपी अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि मिश्रा सहित जिला पंचायत , वन विभाग , पुलिस प्रशासन , आदि संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त प्रशिक्षण डॉ राकेश अवास्या एवं राकेश भिंडे  द्वारा दिया गया ।

Recent Posts
error: Content is protected !!